भदोही, जून 8 -- ज्ञानपुर, संवाददाता। कलक्ट्रेट सभागार में शनिवार को जिला प्रभारी मंत्री एके शर्मा ने अधिकारियों संग समीक्षा बैठक ली। मंत्री नगर विकास, शहरी समग्र विकास एवं ऊंर्जा मंत्री ने मानसून के पूर्व समस्त निकायों में बेहतर पानी निकासी व्यवस्था कराने का समस्त अधिशासी अधिकारियों को निर्देशित किए। सीएम डैशबोर्ड ई, डी व सी श्रेणी रहने वाले विभागों की प्रभारी मंत्री ने प्रभावी विकास कार्य करते हुए अगले माह में रैकिंग सुधार को निर्देशित किए। पीएम सूर्य घर योजना की समीक्षा में पीओ नेडा द्वारा बताया गया कि इस माह 58 सोलर सिस्टम लगाये गए हैं। अगले दो माह में अभियान चलाकर वृहद स्तर पर लोगों को योजनाओं से संतृप्त करते हुए ए श्रेणी में रहने की प्रतिबद्धता जताई गई। जल जीवन मिशन की समीक्षा में प्रभारी मंत्री ने सड़कों को अच्छे से समय सीमा में रिपे...