संतकबीरनगर, जून 20 -- संतकबीरनगर, निज संवाददाता। गुरुवार को जिले में मानसून ने दस्तक दे दिया। भोर के समय हल्की बारिश हुई तो 11 बजे के बाद बदरा झूम के बरसे। करीब घंटे भर की बारिश में जहां मौसम सुहाना हो गया, वहीं किसानों के चेहरे भी खिल उठे। हालांकि शहर और ग्रामीण क्षेत्र के चौराहों पर भारी जल जमाव हो गया। इससे लोगों को परेशानी का सामना भी करना पड़ा। बीच हल्की धूप निकली तो थोड़ी उमस बढ़ी, लेकिन शाम के समय एक बार फिर से आसमान में घने बादल छा गए। मौसम वैज्ञानिकों की माने तो मानसून राजस्थान होते हुए ललितपुर, सोनभद्र और मिर्जापुर होते हुए प्रदेश की सीमा में दस्तक दे चुका है। वहीं बिहार होते हुए मानसून की एक शाखा देवरिया, गोखपुर से जिले में प्रवेश कर गई है। साउथ वेस्ट मानसून पूरी तरह से सक्रिय होने पर जिले में आगामी तीन दिनों में अच्छी बारिश हो...