देवघर, जून 19 -- मधुपुर, प्रतिनिधि। मानसून के दस्तक देते ही लोगों ने गर्मी से राहत की सांस तो ली है, लेकिन बिजली विभाग की लचर व्यवस्था के कारण परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मंगलवार की रात मधुपुर रूरल एरिया में करीब छह घंटे तक बिजली आपूर्ति ठप रही। उमस भरी गर्मी में लोगों को रतजगा करने को मजबूर होना पड़ा। रात करीब 9 बजे बिजली आपूर्ति ठप हुई। बिजली विभाग के सहायक अभियंता ने बताया कि 33 हजार लाइन में फॉल्ट होने के कारण परेशानी हुई है। इसे ठीक करने में समय लग सकता है। गड़िया फीडर में लाइन नहीं रहने के कारण नबी बक्स रोड़ समेत आधा दर्जन मोहल्ले और करीब एक दर्जन गांव बिजली संकट से परेशान रहे। रात करीब 1:30 बजे बिजली आई सब लोगों ने राहत की सांस ली। बता दें कि मधुपुर में बिजली विभाग द्वारा मेंटेनेंस के नाम पर करोड़ों रुपए खर्च किया जाता है। इस...