रांची, जून 28 -- खलारी, संवाददाता। खलारी- कोयलांचल क्षेत्र और आसपास के ग्रामीण इलाकों में मानसून के दस्तक देने के साथ ही खलारी- कोयलांचल क्षेत्र के किसान खरीफ फसल के लिए खेती के कार्य में जुट गए हैं। पिछले 10 दिनों से हो रही लगातार बारिश के बाद खलारी कोयलांचल क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में रहने वाले किसान हल बैल लेकर खेत में निकल गए। खरीफ फसल को लेकर किसानों के चेहरा में खुशी देखी जा रही है। खरीफ फसल लगाने को लेकर क्षेत्र के सभी किसान अपने-अपने खेतों में खेती करने के कार्य में जुट गए हैं। कुछ किसान ट्रैक्टर से और कुछ किसान हल से अपने खेत को तैयार करने में जुटे हुए हैं। किसान के द्वारा आद्रा नक्षत्र में धान का बिहन तैयार करते हैं। मान्यता है कि आद्रा नक्षत्र के समय में तैयार किया गया बिहन से धान की फसल अच्छी होती है। इसके साथ ही मकई, अरहर, ...