मुजफ्फरपुर, जुलाई 23 -- औराई, एसं। प्रखंड के सभी पंचायतों में किसान सूखे की मार से परेशान हैं। बीते माह हल्की बारिश के बाद किसानों ने झटपट नलकूप के सहारे धान-रोपनी की थी, लेकिन उसके बाद मानसून दगा दे गया। अधिकांश खेतों में अब दरारें पड़ चुकी हैं। इससे किसानों का कलेजा फट रहा है। महंगी बीज एवं उर्वरक खेतों में डालकर किसान स्वयं को ठगा महसूस कर रहे हैं। प्रखंड के अधिकांश नलकूप वर्षों से बंद हैं। कई इलाकों में जलस्तर गिरने से पटवन में भी परेशानी हो रही है। कृषि विभाग द्वारा अब तक डीजल अनुदान की घोषणा नहीं की है। जहां खेतों में बिजली की सुविधा नहीं है, वहां किसान पंप सेट पर निर्भर हैं। स्वामी सहजानंद किसान संगठन के लक्ष्मण ठाकुर ने बताया कि सूखे की मार से किसानों में हाहाकार की स्थिति है। विभाग को इलाकों में सर्वेक्षण कर किसानों को विशेष पैके...