धनबाद, मई 30 -- धनबाद, विशेष संवाददाता कोयला मंत्रालय की अपर सचिव रुपिंदर बरार ने झरिया कोयला क्षेत्र के अति खतरनाक भू-धंसान एवं भूमिगत आग प्रभावित क्षेत्र से लोगों के पुनर्वास में तेजी लाने को कहा। जेआरडीए की ओर से अपर सचिव के समक्ष पुनर्वास से संबंधित प्रजेंटेशन दिया गया। वहीं बीसीसीएल को विस्थापित युवाओं को कौशल विकास प्रशिक्षण में तेजी लाने तथा ज्यादा से ज्यादा युवाओं को इससे जोड़ने का टास्क मिला। शिफ्टिंग में देरी पर अपर सचिव ने चिंता प्रकट की। सूत्रों ने बताया कि बेलगड़िया में आवास को फाइनल टच देने की गति भी सुस्त है। बैठक में इस पर काफी चर्चा हुई। गुरुवार को रुपिंदर बरार ने झरिया पुनर्वास की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से समीक्षा की। बैठक में धनबाद डीसी सह जेआरडीए के एमडी आदित्य रंजन, बीसीसीएल सीएमडी समीरन दत्ता सहित बीसीसीएल एवं जेआरडीए ...