नई दिल्ली, जून 2 -- छत्तीसगढ़ में मानसून की एंट्री के साथ कई जिलों में बीते दिनों झमाझम बारिश का दौर चला, लेकिन अब सिस्टम नहीं बनने से कुछ दिनों तक हल्की से मध्यम बूंदाबांदी होगी। मौसम विभाग के वैज्ञानिकों के मुताबिक, खाड़ी में सिस्टम नहीं बनने के कारण एक-दो दिनों तक मानसून बारिश पर ब्रेक लग सकता है। मौसम विज्ञानियों का कहना है कि मानसून के आगे बढ़ने की अनुकूल परिस्थितयां भी नहीं बन रही है, जिसके कारण दक्षिण-पश्चिम मानसून दंतेवाड़ा के आसपास ही अटका हुआ है। ऐसा पहली बार है कि छत्तीसगढ़ में मानसून जून महीने में ही बस्तर पहुंच गया था। मानसून के अटकने और बारिश नहीं होने से तापमान में बढ़ोतरी हो सकती है। बता दें कि पिछले कई दिनों से आसमान पर बादल छाए रहने और बारिश से भीषण गर्मी से राहत थी, लेकिन सोमवार को मौसम साफ होने से सूरज की तपिश का एहसास ...