नवादा, जून 23 -- नवादा, हिन्दुस्तान संवाददाता। मानसून की सक्रियता बरकरार है। जिले में इसका प्रभाव जारी है। मौसम पूर्वानुमान के अनुसार, अगले छह दिनों तक जिले में बारिश जारी रहेगी। इस क्रम में कभी छिटपुट तो कभी हल्की बारिश हो सकती है। मध्यम और तेज गति की बारिश भी संभावित है। अलग-अलग दिनों में अलग-अलग मिजाज की बारिश हो सकती है। मानसूनी बारिश के साथ से किसानों में उत्साह देखा जा रहा है। जिले के किसान धान के बिचड़ों की तेज गति से बुआई कर रहे हैं। अभी तक के मौसम विश्लेषण के मुताबिक, आगामी 28 जून तक लगातार बारिश की संभावना बन रही है। उल्लेखनीय है कि मानसून की सक्रियता के बाद से जिले के किसान इतनी तेजी से बिचड़ों की बुआई कर रहे हैं, मृगशिरा नक्षत्र की समाप्ति यानी शनिवार तक 20 प्रतिशत बिचड़े बो चुके हैं, जबकि रोहिणी नक्षत्र में कोई बारिश नहीं हुई...