कटिहार, जून 22 -- कटिहार, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि लंबे इंतजार के बाद आई मानसूनी बारिश ने जिले के किसानों की उम्मीदों को पंख दे दिए हैं। धूप और सूखे की चिंता से जूझ रहे किसान अब राहत की सांस ले रहे हैं। बीते कुछ दिनों से हो रही रिमझिम बारिश ने खेतों में नमी लौटाई है और धान बिचड़ा गिराने की प्रक्रिया में नई रफ्तार ला दी है। कृषि विभाग के अनुसार अब तक 9400 हेक्टेयर के लक्ष्य में से करीब 5000 हेक्टेयर में धान बिचड़ा का आच्छादन पूरा हो चुका है। यानी लक्ष्य का 55 प्रतिशत कार्य सफलतापूर्वक पूरा हो चुका है। विभाग ने 5 जुलाई तक बिचड़ा आच्छादन की समय-सीमा तय की है और अब मौसम की मदद से इस दिशा में अच्छी प्रगति हो रही है। शनिवार को जिले के विभिन्न प्रखंडों में किसान सुबह से ही अपने खेतों में जुटे दिखे। धान की पौध गिराने के लिए पूरा परिवार खेतों में काम...