औरंगाबाद, जुलाई 16 -- दाउदनगर, संवाद सूत्र। दाउदनगर प्रखंड में सोमवार से हो रही रिमझिम बारिश ने जहां मौसम को सुहाना बना दिया है, वहीं लंबे समय से पानी की प्रतीक्षा कर रहे किसानों के चेहरे पर भी मुस्कान लौटा दी है। अब तक बारिश की कमी से चिंतित किसान जहां खेतों को ताकते बैठे थे, वहीं अब लगातार हो रही वर्षा ने उनके उम्मीदों को नया संबल दिया है। कई पंचायतों में सोमवार से शुरू हुई वर्षा का असर मंगलवार को स्पष्ट दिखने लगा। खेतों में पानी जमा होने लगा है और किसान तेजी से धान की रोपनी में जुट गए हैं। पानी की कमी के कारण जून और जुलाई के पहले सप्ताह तक धान की बुआई और रोपनी का कार्य प्रभावित था। कई किसानों ने बिचड़ा तैयार कर रखा था लेकिन खेतों में पानी नहीं होने से वे रोपनी नहीं कर पा रहे थे। अब वर्षा के साथ खेतों में जलभराव की स्थिति बनते ही बिचड़ो...