पिथौरागढ़, जुलाई 8 -- सीमांत में लगातार हो रही बारिश से सड़क मार्ग के साथ ही हवाई यात्रा पर आए दिन ब्रेक लग रहा है। नैनीसैनी एयरपोर्ट से संचालित होने वाली 19 व 42 सीटर विमान से लेकर हेली सेवा खराब मौसम के कारण इन दिनों बाधित अधिक हो रही है। हल्द्वानी-मुनस्यारी के बीच चलने वाली हेली सेवा में तो हेलीकॉप्टर ने एक पखवाड़े में केवल एक बार ही उड़ान भरी है। हेली सेवा के बाधित होने का असर मुनस्यारी में पर्यटन कारोबर पर भी दिखाई देने लगा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...