सीवान, जून 18 -- रघुनाथपुर, एक संवाददाता। जिले में भीषण गर्मी और राहत से मिलने लगी है। सोमवार की दोपहर और रात में कहीं पर हल्की बूंदाबांदी तो कहीं अच्छी-खासी बारिश हुई। वहीं मंगलवार को भी हल्की हवा के साथ कुछेक जगहों पर बारिश शुरू हुई। कई जगह पर झमाझम हुई इस बारिश से लोगों को गर्मी से राहत भी मिली। अधिकतम पारा गिरकर मात्र 35 डिग्री सेल्सियस ही रह गया। इस बारिश के होने से किसानों के मुरझाए चेहरे खिल गए। किसानों का कहना है कि गर्मी से झुलस रहे धान के बिचड़े को इस बारिश से काफी लाभ मिलेगा। इधर, सब्जी की फसल को भी बारिश से लाभ होगा। लगातार दो महीने से लोग उमस और गर्मी के कारण परेशानियां झेल रहे थे। मंगलवार से जिले भर में मानसून की बारिश भी जिले में शुरू हो गई है। अमूमन 15 जून तक सीवान में मानसून प्रवेश करता है। किसानों का कहना है कि इस बारिश स...