गढ़वा, जून 29 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। जिलांतर्गत मानसून की बारिश शुरू हो चुकी है। लगातार बारिश होने के किसानों को खेतों की तैयारी में परेशानी होने लगी है। उधर कम बारिश के कारण कुख्यात रहे गढ़वा में रोहिणी नक्षत्र बिन पानी के गुजर गया था। उससे किसान चिंतित थे। आषाढ़ 12 जून से शुरू हुआ है। उसके साथ ही बारिश शुरू हो गई है। आर्द्रा नक्षत्र 22 जून से शुरू हो गया है। यह नक्षत्र अगले 6 जुलाई तक रहेगा। किसानों को विभिन्न प्रखंडों में अनुदानित मूल्य पर बीज मिलने लगा है। उससे किसानों को राहत मिली है। बाकी किसान भी खुले बाजार से खाद बीज की खरीदारी कर रहे हैं। आमतौर पर रोहिणी नक्षत्र में परंपरा के अनुसार धान की खेती शुरू होने की उम्मीद रहती है। बारिश के अभाव में धान की खेती शुरू नहीं हुआ था। यहां तक कि धान के खेतों को भी अभी तैयार नहीं किया जा सका था। आम...