भागलपुर, जुलाई 17 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता बुधवार को हुई झमाझम बारिश ने इलाज के लिए ओपीडी आने वाले मरीजों की राह रोक दी। अस्पताल के अंदर-बाहर जलभराव हो गया। इससे मरीजों को आने-जाने वक्त परेशानी का सामना करना पड़ा। सदर अस्पताल के ओपीडी में बुधवार को करीब 650 मरीजों का इलाज हुआ। जो सामान्य दिनों (800 से 850 मरीज रोजाना) करीब 25 प्रतिशत कम है। सदर अस्पताल के ओपीडी में सुबह में इलाज कराने वाले मरीजों की भीड़ उमड़ी पड़ी। ओपीडी के दवा वितरण काउंटर, रजिस्ट्रेशन व एक्सरे, अल्ट्रासाउंड जांच सेंटर पर दोपहर बाद दो बजे तक मरीजों की लंबी कतार लगी रही। सदर अस्पताल के एसएनसीयू, पुरानी ओपीडी के सामने सड़क पर जलभराव की स्थिति रही। हॉस्पिटल मैनेजर आशुतोष कुमार ने बताया कि बारिश थमने के बाद ही सफाईकर्मी लगाकर पानी को हटा दिया जाता था, लेकिन रह-रहकर हुई बा...