बुलंदशहर, जून 29 -- मानसून की पहली बारिश में ही खुर्जा क्षेत्र की सड़कें जलमग्न हो गईं। ऐसे में वाहन चालकों के साथ-साथ पैदल यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। शहर के नालों व नालियों में सफाई नहीं होने के कारण गंदगी ब्लॉक हो रही है। शासन की ओर से मानसून से पहले नगर व ग्रामीण क्षेत्र के नालों की सफाई करने और निकासी सुचारू रूप से चालू करने के निर्देश थे, लेकिन इसको ज्यादा गंभीरता से नहीं लिया गया। शनिवार दोपहर को मानसून की पहली बारिश ने पालिका के सफाई अभियान की पोल खोल दी। चमन विहार कॉलोन, गोकुल विहार, मुरारी नगर, ढोरी मोहल्ला, तरीनान मोहल्ला, माता घाट कॉलोनी, विजय नगर कॉलोनी और खुर्जा जंक्शन की विमला नगर आदि कॉलोनियों में जलभराव हो गया। वाहन चालकों को काफी परेशानी हुई। ईओ मोहम्मद अनवर हुसैन का कहना है कि नालों की सफाई नियमित रूप से कर...