बिजनौर, जून 14 -- कालागढ़। मानसून की पहली बारिश से पारे में भरी गिरावट के साथ ही लोगों को गर्मी से काफी हद तक निजात मिली। शुक्रवार को मानसूनी दस्तक सहित बादलों की भारी गड़गड़ाहट तथा झमाझम बारिश ने साथ मौसम ने करवट बदली। अचानक मौसम में बदलाव से भीषण गर्मी से जूझ रहे लोगों ने राहत की सांस ली। मानसून की पहली बारिश से लोगों के चेहरे खिल उठे तथा बच्चों की मौज मस्ती शुरू हो गई। बच्चे बारिश में नहाने के लिए घरों से निकलकर बाहर आ गए तथा बारिश में जमकर उछल कूद की। दूसरी ओर बारिश से किसानों के चेहरों पर भी खुशी छा गई। पानी की कमी के चलते खेत में मौजूद गन्ने की झुलसती फसलों सहित धान की बुआई के इस बारिश को मुफीद माना जा रहा है। फिलहाल मानसून की पहली बारिश से हर ओर राहत महसूस की जा रही है। बताते चलें कि लगातार बढ़ते तापमान तथा गिरते भू-जलस्तर से चिंति...