रामगढ़, जून 19 -- भुरकुंडा, निज प्रतिनिधि। झारखंड में मानसून के प्रवेश के साथ ही मूसलाधार बारिश की शुरुआत हो गई है। मंगलवार हुई पहली जोरदार बारिश ने सीसीएल क्षेत्र में बिजली आपूर्ति व्यवस्था की पोल खोल दी। बारिश के बाद गिद्दी स्थित 11 हजार वोल्ट की डोमेस्टिक ट्रांसमिशन लाइन में फॉल्ट आने से भुरकुंडा कोलियरी की सभी आवासीय कॉलोनियों की बिजली पूरी तरह गुल हो गई। यह संकट महज कुछ घंटों का नहीं था। यहां बिजली की आपूर्ति करीब 20 घंटे तक ठप रही, जो बुधवार की दोपहर करीब डेढ़ बजे बहाल हो सकी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...