गोपालगंज, जून 21 -- बैकुंठपुर। एक संवाददाता प्रखंड क्षेत्र में गुरुवार की रात मानसून की पहली बारिश होने किसानों में खुशी की लहर दौड़ गई है। खेतों में धूल उड़ने से किसान धान की रोपनी को लेकर चिंतित थे। तीन दिनों से आसमान में उमड़ रहे बादल किसानों के साथ दगाबाजी कर रहे थे। लेकिन, गुरुवार की रात हुई बारिश से खेतों की नमी लौटने लगी है। धान की नर्सरी में पीले पड़ रहे बिचड़े में जान आ गई है। शुक्रवार की सुबह तक हुई बारिश के बाद किसान हल-बैल व ट्रैक्टर के साथ खेतों में उतर आए। धान की रोपनी के लिए व्यापक पैमाने पर खेतों की जुताई की जा रही है। वहीं कुछ किसान खेतों में नमी आने के बाद धान की नर्सरी तैयार करने के लिए बीज डाल रहे हैं। जिन किसानों ने पंपसेट चलाकर खेतों में नमी आने के बाद धान की नर्सरी तैयार करने के लिए बीज डाले थे। उनमें अधिकांश किसानो...