हाजीपुर, जून 22 -- मुख्य नालों से आवेर फ्लों होकर सड़क पर बहता रहा पानी सावन-भादो की मूसलाधार बारिश अभी बाकी है सदर अस्पताल और सरकारी परिसरों में हुआ जल जमाव हाजीपुर। निज संवाददाता शनिवार को मानसून की हुई पहली झमाझम बारिश ने जहां एक ओर उमस भरी गर्मी से राहत पहुंचाई। वहीं कुछ ही देर की बारिश से पूरा नगर पानी-पानी हो गया। शहर की सड़कों पर भारी जल जमाव हो गया। जल जमाव नाली के सिल्ट से सड़क की नारकीय स्थिति बन गई हैं। शहर वासियों और राहगीरों को पानी से होकर आना जाना पड़ रह है। महज कुछ समय की हुई बारिश से हुए जलजमाव ने नगर परिषद की जल निकासी की व्यवस्था की पोल खोल कर रख दी है। यदि दो-तीन घंटे लगातार मूसलाधार बारिश हो तो जलजमाव की भयावह दृश्य उत्पन्न हो जाएगा। शहर के मुख्य नालों से इस हल्की बारिश में पानी ओवर फ्लो होने लगा। कुछ ही देर में सड़को...