धनबाद, जून 23 -- धनबाद, विशेष संवाददाता मानसून की पहली बारिश में ही बीसीसीएल को जोर का झटका लगा है। पिछले चार दिन से हो रही बारिश के कारण कोयला उत्पादन और डिस्पैच दोनों पर असर पड़ा है। कोयला उत्पादन में लगभग 50 प्रतिशत की कमी आई है। बीसीसीएल में प्रतिदिन औसतन एक से सवा लाख टन तक कोयला उत्पादन होता है। चार दिनों की बारिश के दौरान घटकर प्रतिदन औसतन 50 हजार टन पर आ गया। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि एक दिन तो सिर्फ 40 हजार टन तक कोयला उत्पादन हुआ था। कोयला उत्पादन के साथ डिस्पैच में भी कमी आई है। प्रतिदिन औसतन 60 हजार टन ही कोयला डिस्पैच पिछले चार दिनों में हुआ है। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि रविवार से स्थिति में कुछ सुधार है। बारिश रुकी तो जल्द ही कोयला उत्पादन और डिस्पैच की स्थिति सामान्य हो जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीए...