अलीगढ़, जून 29 -- झमाझम बारिश से शहर में चारों ओर भरा पानी हर सड़क पर खुदा है गड्डा, नए से पुराने शहर तक भरा पानी बारिश शुरू होने तक जारी है नाला सफाई का काम सड़क किनारे जगह जगह गड्डे होने से वाहन फंसे, हजारों सड़कों के किनारे गिरे पीएसी के पास लोगों के घरों में घुस गया पानी, भारी बारिश से नाले उफनाए अलीगढ़। कार्यालय संवाददाता मानसून की पहली बारिश से लोगों को जहां गर्मी से राहत मिली, वहीं जलभराव से आफत भी झेलनी पड़ी। एक घंटे की झमाझम बारिश से शहर में जलभराव हो गया। चारों ओर पानी ही पानी नजर आया। नगर निगम के दावे व इंतजाम मानसून की पहली बारिश में ही धुल गए। जल निकासी को लेकर प्रभारी नगर आयुक्त टीम के साथ रात को पंपिंग स्टेशनों का निरीक्षण किया। शनिवार को दिनभर उमस भरी गर्मी ने लोगों का जीना दुश्वार कर दिया। दोपहर एक बार बूंदाबांदी हुई, लेकिन बा...