गोड्डा, जून 16 -- बसंतराय प्रखंड क्षेत्र में मानसून की पहली झमाझम बारिश ने भीषण गर्मी और उमस से बेहाल लोगों को बड़ी राहत दी। तेज हवाओं, बिजली की गड़गड़ाहट और बारिश ने मौसम का मिज़ाज पूरी तरह बदल दिया। भीषण गर्मी और उमस से जूझ रहे बसंतराय वासियों के लिए सोमवार के दिन किसी सौगात से कम नहीं रही। लंबे इंतजार के बाद आखिरकार मानसून ने अपनी पहली दस्तक दे दी। तेज हवाओं के साथ बारिश शुरू हुई, जिससे लोगों को राहत की सांस लेने का मौका दिया। गर्मी और उमस का प्रकोप इस कदर था कि बिजली की आंखमिचौली ने स्थिति को और बदतर बना दिया था। कई इलाकों में बार-बार बिजली आ-जा रही थी, जिससे लोगों का चैन छिन गया था। घरों में पंखे और कूलर भी गर्म हवा उगलने लगे थे, लेकिन जैसे ही बादलों की तेज गड़गड़ाहट के साथ बूंदाबांदी शुरू हुई, वैसे ही माहौल बदल गया। किसानों और छात्र...