बिहारशरीफ, जून 19 -- मानसून की पहली बारिश ने दी खेती-किसानी को बड़ी राहत आग उगलती गर्मी से झुलस रही फसलों को मिला नया जीवन धान की नर्सरी तैयार करने की सुस्त रफ्तार में आ गयी तेजी झमाझमा बारिश जारी रही तो 25 जून से शुरू हो जाएगी धनरोपनी फोटो किसान - नूरसराय के सरदार बिगहा में बिचड़ा तैयार करने के लिए बीज बोते किसान। बिहारशरीफ, कार्यालय प्रतिनिधि। मानसून की पहली बारिश ने खेती-किसानी को बड़ी राहत दी है। आग उगलती गर्मी के कारण झुलस रही फसलों को नया जीवन मिला है। इतना ही नहीं सुस्त पड़ी धान की नर्सरी तैयार करने की रफ्तार में तेजी आ गयी है। इतना ही नहीं रोहिणी नक्षत्र में 25 या 26 मई को जिन किसानों ने धान का बीज बोया है, वे धनरोपनी की तैयारी को कमर कस रहे हैं। बारिश होने से खेत को तैयार करने में सहूलियत हो रही है। इस बार में जिले में एक लाख 55 हज...