जौनपुर, जून 28 -- जौनपुर, संवाददाता। मानसून की पहली तेज बारिश शनिवार को दोपहर डेढ़ बजे के बाद शुरू हुई जो करीब आधे घंटे तक चली। जिले के विभिन्न स्थानों पर समयान्तराल पर कहीं तेज तो कहीं हल्की बारिश हुई। बारिश शुरू होते ही किसानों सहित आमजनों के चेहरे खिल उठे। तापमान गिरने से लोगों को गर्मी और उमस से काफी राहत मिली। मुंगराबादशाहपुर में दो घंटे बारिश हुई। इससे घरों, दुकानों में पानी घुस गया। भयंकर गर्मी और उमस झेल रहे लोगों को बस बारिश का इंतजार था। बारिश होने से हरे चारे की फसल, सब्जी तथा धान की नर्सरी को लाभ मिला है। इस बारिश से हर तरह का लाभ है। धान की रोपाई करने के लिए किसान खेतों की जुताई करके आसानी से तैयारी कर सकेंगे। धान की नर्सरी की बढ़वार तेज हो जाएगी। बारिश हुई तो मौसम सुहावना हो गया। किसान खरीफ फसलों की छिंटाई-बुआई आसानी से कर सक...