सिमडेगा, जून 17 -- सिमडेगा, प्रतिनिधि। मानसून की दस्तक के साथ ही सिमडेगा जिले में जलजनित बीमारियों का खतरा भी तेजी से बढ़ गया है। सदर अस्पताल सहित विभिन्न प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों और स्वास्थ्य उपकेंद्रों में डायरिया, मलेरिया और वायरल बुखार जैसे मामलों में 15 से 20 प्रतिशत तक की वृद्धि दर्ज की गई है। चिकित्सकों के अनुसार इस मौसम में खानपान की अनियमितता और गंदा पानी पीने से सबसे ज्यादा डायरिया और टाइफाइड के मरीज सामने आ रहे हैं। वहीं जल जमाव वाले इलाकों में मच्छरों के पनपने से मलेरिया और डेंगू का खतरा भी बना हुआ है। इधर स्वास्थ्य विभाग द्वारा जलजनित बीमारियों से बचाव और समय रहते इलाज के लिए गांव-गांव में स्वास्थ्यकर्मियों एवं सहियाओं को सक्रिय किया गया है। उन्हें साफ-सफाई बनाए रखने, दूषित जल सेवन से बचाव और शुरुआती लक्षणों पर इलाज कराने ...