गोपालगंज, जून 21 -- गोपालगंज। हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। उत्तर बिहार में मानसून की दस्तक भले ही गुरुवार रात को हो चुकी हो, लेकिन अब तक बूंदाबांदी को छोड़कर तेज बारिश नहीं हुई है। किसानों को राहत देने वाली बारिश का इंतजार अब भी जारी है। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, शनिवार को गोपालगंज में अधिकतम तापमान 35.2 डिग्री और न्यूनतम तापमान 28.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। जो सामान्य से 1.1 डिग्री कम है। पूरे दिन आसमान में बादल छाए रहे और पुरवा हवा 18 से 22 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलती रही। जिससे मौसम सुहावना बना रहा। आर्द्रता का स्तर 67 प्रतिशत दर्ज किया गया। पिछले तीन दिनों में बैकुंठपुर को छोड़ शेष जिले में कहीं भी अच्छी बारिश नहीं हुई है। सिधवलिया, मांझा, बरौली और शहर क्षेत्र में कभी-कभी हल्की बूंदाबांदी जरूर हुई, लेकिन वह भी कुछ ही मिन...