धनबाद, जून 2 -- धनबाद, प्रमुख संवाददाता धनबाद के किसानों को लगातार दूसरे साल समय पर बीज उपलब्ध कराने की दिशा में सरकार ने पहल शुरू कर दी है। जिले में मानसून के आगमन के साथ-साथ बीज भी उपलब्ध करा दिया जाएगा। धनबाद जिला कृषि विभाग ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है। पहले चरण में धनबाद को एक हजार क्विंटल धान का बीज आवंटित किया जा चुका है। जिला कृषि पदाधिकारी अभिषेक मिश्रा ने बताया कि नोडल पैक्स में अभी बीज पहुंच चुका है। जल्द ही प्रखंड में पैक्स के माध्यम से किसानों के बीच इसका वितरण किया जाएगा। सरकार की ओर से निर्धारित 50 प्रतिशत सब्सिडी पर किसानों को बीज दिया जाएगा। सभी प्रखंडों में एक-एक बीज वितरण केंद्र बनाया जाएगा। इसकी सूची भी जल्द ही जारी की जाएगी। उन्होंने कहा कि जल्द ही और बीज का आवंटन विभाग को मिल जाएगा। राजगंज, टुंडी व्यापार मंडल और निरस...