मुरादाबाद, अगस्त 16 -- मुरादाबाद। बारिश की गतिविधियों में एकाएक कमी आने से उमस भरी गर्मी बढ़ने लगी है। मौसम विभाग के मुताबिक मानसून की ट्रफ रेखा उत्तर प्रदेश की तरफ से खिसक गई है जिसके चलते मानसून की व्यापक रूप से बारिश होने का दौर अब ठहर गया है। जिसके चलते उमस भरी गर्मी काफी तेजी से बढ़ने के आसार बन गए हैं। मानसून की सक्रियता में कमी के बावजूद आसमान में आंशिक बादल छा सकते हैं। छींटे भी पड़ सकते हैं, लेकिन, इसका मौसम के मिजाज पर कोई खास असर नहीं पड़ेगा। अगले कुछ दिनों तक मौसम काफी गर्म और उमस भरा बना रहेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...