नवादा, जुलाई 13 -- नवादा, हिन्दुस्तान संवाददाता। नवादा जिले में 100 फीसदी बिचड़ा आच्छादन का कार्य पूरा हो गया है। इसके साथ ही अब धान रोपाई का कार्य भी शुरू हो गया है। चूंकि अब तक लेट वेरायटी वाले धान के बिचड़े भी लगभग तैयार हो चुके हैं। ऐसे में धान रोपाई का कार्य भी शुरू हो गया है और अब तक जिले भर में 01.04 प्रतिशत आच्छादन हो सका है। अभी फिलहाल जिले के बड़े रैयतों द्वारा लंबी अवधि वाले धान का आच्छादन शुरू कर दिया गया है। धान का कटोरा कहे जाने वाले वारिसलीगंज क्षेत्र के साथ ही काशीचक प्रखंड के किसानों ने धान की रोपाई शुरू कर दी है। अब तक काशीचक प्रखंड में 20 फीसदी जबकि वारिसलीगंज प्रखंड में 2.50 फीसदी धान आच्छादन हो सका है। इसके अलावा हिसुआ प्रखंड में 0.21, कौआकोल में 0.04, नारदीगंज में 0.06, पकरीबरावां प्रखंड में 0.07 फीसदी धान आच्छादन हो ...