नवादा, जुलाई 5 -- नवादा, हिन्दुस्तान संवाददाता। मानसून की बारिश ने जिले के किसानों का भरपूर साथ दिया है, जिससे वह गदगद हैं। दिन भले ही शुष्क बना रहे, धूप भी निकल रही, लेकिन हर दिन कहीं न कहीं बारिश जरूर हो रही है। शुक्रवार को भी जमकर बारिश हुई। इस कारण जून माह में जिले भर में 128.82 फीसदी यानी 173.4 एमएम बारिश जून माह में हुई, जो 28.82 प्रतिशत अधिक रही। जबकि जुलाई माह में औसत वर्षापात 261.60 एमएम रहता है। जिले भर में सामान्य गति से लेकर तेज गति की बारिश हो रही है। जिससे मानसून का भरपूर उपयोग किसान कर रहे हैं। बारिश का साथ मिलते रहने से जिले में धान के बिचड़ों की बुआई 83.01 प्रतिशत तक पहुंच गयी है। अच्छी बात यह है कि जिले के धान का कटोरा कहे जाने वाले वारिसलीगंज इलाके किसानों ने धान का आच्छादन भी शुरू कर दिया है। अब तक महज एक फीसदी ही धान ...