साहिबगंज, जून 18 -- साहिबगंज। साहिबगंज व आसपास के इलाके में मंगलवार को मानसून दस्तक दे दिया है। अगले कुछ घंटों में मानसून पूरे राज्य में एक्टिव हो जाएगा। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि 18 व 19 जून को इस जिला में अच्छी बारिश हो सकती है। इसे लेकर मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है। मौमस विभाग के मुताबिक बीते कुछ सालों की तरह इसबार साहिबगंज के रास्ते मानसून राज्य में प्रवेश नहीं कर बंगाल से होकर झारखंड के पूर्वी व मध्य भाग में एकसाथ प्रवेश किया है। बीते 3-4 सालों से बंगाल से साहिबगंज जिले के बरहड़वा के रास्ते मानसून झारखंड प्रवेश करता था। दरअसल, राज्य में मानसून इसबार पश्चिम बंगाल से होकर सीधे साहिबगंज जिले के रास्ते प्रवेश नहीं करने से बारिश का ज्यादा प्रभाव इसबार संताल क्षेत्र के दुमका, जामताड़ा व देवघर जिला में में देखा जा रहा है। बुधवा...