चंदौली, जून 19 -- चंदौली। आगामी मानसून काल में संभावित प्राकृतिक आपदाओं से निपटने के लिए बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी चन्द्र मोहन गर्ग की अध्यक्षता में बाढ़ राहत कार्य की योजना तैयार की गई। इस दौरान बाढ़ एवं प्राकृतिक आपदा से बचाव के लिए पुख्ता तैयारी रखने का निर्देश दिया गया। साथ ही चेतावनी दी गई की बाढ़ एवं प्राकृतिक आपदा प्रबंधन के कार्यों में लापरवाही बर्दास्त नहीं की जाएगी। डीएम ने कहा कि सभी सम्बन्धित विभाग ठोस कदम के साथ बेहतर रणनीति बनाते हुए आपदा संबंधित कार्य करेंगे। उन्होंने कहा कि राहत कैंपों की स्थापना एवं संचालन संबंधित सभी उप जिलाधिकारी तहसील स्तर पर अंतर्विभागीय बैठक करें। साथ ही संबंधित को आवश्यक निर्देश जारी किया जाए। संभावित बाढ़ से प्रभावित गांव में नाव एवं मोटर बोट की व्यवस्था एवं अन्य संबंधित तैयारी कर ...