पिथौरागढ़, जुलाई 11 -- पिथौरागढ़। मानसून काल के दौरान रात में कोई भी पोलिंग पार्टी सफर नहीं करेगी। उप जिला निर्वाचन अधिकारी सीडीओ डॉ.दीपक सैनी ने त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन को लेकर बैठक की। कहा कि इस मानसून काल के दौरान रात में कोई भी पोलिंग पार्टी सफर नहीं करेगी। सीडीओ ने समस्त संवेदनशील एवं अतिसंवेदनशील स्थानों को चिन्हित करने और एसडीएम से उनके क्षेत्र में आने वाले पुल व ट्राली की जानकारी ली। आपात स्थिति में उन सरकारी बिल्डिंग को चिन्हित करने के निर्देश दिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...