चम्पावत, जुलाई 1 -- मानसून काल में चम्पावत जिले में गर्भवतियों के लिए विशेष इंतजाम किए जाएंगे। संवेदनशील क्षेत्र की गर्भवती को संस्थागत सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। इस संबंध में डीएम ने सीएमओ का निर्देश दिए हैं। मानसून काल में संवेदनशील क्षेत्र की महिलाओं को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया जाएगा। डीएम मनीष कुमार ने बताया कि आपदा संभावित क्षेत्रों की गर्भवती को प्रसव से एक सप्ताह पूर्व नजदीकी प्रसव केंद्र या अन्य संस्थागत सुविधा में रहने की व्यवस्था की जाएगी। बताया कि मानसून काल में संभावित प्रसव तिथि वाली गर्भवती महिलाओं को चिन्हित करने को कहा गया है। ऐसे सभी महिलाओं की सूची तैयार संबंधित एसडीएम, बीडीओ और जिला आपदा नियंत्रण कक्ष में उपलब्ध कराई जाएगी। ताकि समय से गर्भवती को स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराई जा सके। डीएम ने बताया कि गर्भवती महिलाओं क...