बेगुसराय, जुलाई 12 -- खोदावंदपुर, निज संवाददाता। मानसून के निष्क्रिय होने के कारण आगामी 14 जुलाई तक वर्षा होने के आसार नहीं हैं। इसलिए किसान ऊंची जमीन वाली खेतों में अभी धान क़ी रोपनी नहीं करें। निचली जमीन वाली खेतों में किसान मध्यम अवधि वाली धान का प्रभेद लगा सकते हैं। डॉ राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय पूसा के ग्रामीण कृषि मौषम विभाग द्वारा जारी किए गए मौषम के पूर्वानुमान में यह जानकारी दी गई है। इसकी जानकारी देते हुए खोदावंदपुर कृषि विज्ञान केंद्र के प्रधान सह वरीय वैज्ञानिक डॉ रामपाल ने बताया कि मौनसून सक्रिय नहीं होने एवं वर्षा क़ी बेरुखी को देखते हुए किसान लम्बी अवधि वाली धान को अभी नहीं रोपें। उन्होंने किसानों को सलाह दी है कि धान का बिचड़ा लगाने का समय समाप्त होने वाला है, इसलिए किसान राजेंद्र नीलम, राजेंद्र स्वेता, सरस्व...