लोहरदगा, मई 29 -- कुडू, प्रतिनिधि।लोहरदगा कुडू प्रखण्ड की अंचल अधिकारी सह प्रखण्ड विकास अधिकारी मधुश्री मिश्रा ने बुधवार को कुडू प्रखंड के बड़कीचांपी, कुंदगडा, होटवार, ककरगढ आदि गांवों का दौरा कर विकास योजनाओं का जायजा लिया। इस दौरान सीओ ने गांव में बन रहे डोभा, बागवानी, अबुआ आवास, पीएम आवास, सिंचाई कूप आदि योजनाओं का धरातल पर निरीक्षण कर लाभुकों को गुणवत्तापूर्ण ढंग से ससमय कार्य पूरा करने का निर्देश दिया। खास कर डोभा और सिंचाई कूप को बरसात शुरू होने से पहले हर हाल में पूर्ण कराने के लिए संबंधित पंचायत के कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। भ्रमण के दौरान सीओ सरस्वती शिशु विद्या मंदिर चांपी पहुंची, जहां गर्मी छुट्टी के बावजूद क्लास चलने की सूचना पर स्कूल के प्रधानाचार्य से पूछताछ की। तो प्रधानाचार्य ने बताया कि कमजोर बच्चों को एक्स्ट्र...