पलामू, मई 29 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। मानसून आने वाला है परंतु मेदिनीनगर नगर निगम की ओर से अब तक इसकी तैयारी शुरू नहीं हो हुई है। अभी भी नगर निगम क्षेत्र के क ई हिस्सों में नाला एवं नाली निर्माण कार्य पूरा नहीं हो पाया है और न ही नाला एवं नाली की समुचित सफाई हो पाई है। हर साल हल्की बारिश में भी सुदना, पहाड़ी मोहल्ला, राहत नगर, महात्मागांधी पथ सहित अन्य क्षेत्रों में स्थिति नारकीय हो जाती है। नगर निगम क्षेत्र के पहाड़ी मोहल्ला, राहत नगर, माली मुहल्ला, शाहपुर आदि क्षेत्र के लोगों ने बताया कि नगर निगम प्रशासन की ओर से क्षेत्र के अधिकांश हिस्सों में नाला निर्माण तो कराया गया है परंतु अंत तक नाला एवं नाली निर्माण नहीं होने के कारण एवं अधिकांश जगह ओपन नाली होने के कारण सड़क किनारे जमा कूड़ा कचरा हल्के आंधी एवं बारिश में नाली में चला जाता है। इस...