जमशेदपुर, जून 3 -- जमशेदपुर । मानसून आने के पहले एक बार फिर से गर्मी सताने लगी है। दिन में तेज धूप से तापमान बढ़ गया और उमस वाली गर्मी लोगों को सताने लगी है। पिछले दिनों कम दबाव का क्षेत्र उत्पन्न होने के कारण पूरे झारखंड में निम्न या मध्यम दर्जे की बारिश हुई जिससे तापमान में काफी गिरावट आई थी लेकिन एक बार फिर से तापमान में वृद्धि हुई है और गर्मी से लोग परेशान हैं। मौसम विभाग के वैज्ञानिकों का अनुमान है कि 6 जून से मानसून दस्तक दे सकता है। जिसके बाद से तापमान में धीरे-धीरे कमी आएगी लेकिन तब तक दो-तीन दिन मौसम सबको काफी परेशान करेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...