चंदौली, जुलाई 10 -- नौगढ़। बरसात का दस्तक शुरू होते ही वनांचल की सुरम्य मनमोहक वादियों के बीच स्थित क्षेत्र के प्रसिद्ध गहिला संहार वीर मंदिर परिसर में सैलानियों की काफी भीड़ उमड़ रही है। चन्द्रप्रभा नदी में नहाने का लुत्फ उठा कर जंगल की हरियाली के बीच सैलानी पिकनिक मनाने में मशगूल हैं। ग्राम पंचायत जयमोहनी पोस्ता के घने जंगलों में स्थित गहिला संहार वीर मंदिर के नाम से जाना जाने वाला स्थान पर काफी संख्या में सैलानी पहुंच रहे हैं। चन्द्रप्रभा नदी के पूर्वी छोर पर अतिप्राचीन मंदिर है। वहीं, पश्चिमी छोर पर शहीद बाबा का मजार बनाया गया है, जहां पर हिंदू धर्म के लोग मंदिर में पूजा-अर्चना करके मजार पर भी शीश झुकाते हैं। जनपद सोनभद्र और मर्जिापुर के काफी संख्या में सैलानी पहुंच कर कौतूहल से दूर शांत वातावरण में दिन भर सैर सपाटा कर शाम ढलते अपने अ...