औरंगाबाद, जून 21 -- हसपुरा प्रखंड के इलाके में मानसून का प्रवेश होते ही चार दिनों से जोरदार बारिश हो रही है। बारिश होने से सिनेमा हॉल रोड, ईटवां रोड में, मिल्लत कॉलोनी और हसपुरा से अमझर शरीफ रोड में बस स्टैंड समीप मुख्य सड़क पर पानी और कीचड़ का जमाव हो जाने से उस पर पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है। इन सड़कों पर दर्जनों जगहों पर गड्ढे हो गये थे। बारिश का पानी गढ्ढे में जमा हो गया जिससे लोगों को आने-जाने में असुविधा हो रही है। एक तरफ सरकार लाखों रुपएखर्च करके सड़क को मरम्मती करवाती है तो वही दूसरे तरफ पहली बारिश में सड़कों की स्थिति उजागर हो रही है। सिनेमा हॉल रोड में दक्ष पब्लिक स्कूल के जाने वाली मुख्य सड़क पर कुएं की तरह बड़ा गड्डा हो जाने से सालों भर पानी का जमाव बना रहता है और बारिश का पानी उसे झील का नजारा बना दिया। मिल्लत कॉलोनी मोड़ स...