सहारनपुर, जून 24 -- मिर्जापुर। मानसूनी बारिश शुरू होते ही क्षेत्र में लोगो के सामने जल भराव की समस्या पैदा होने लगी है। ताजा मामला मिर्जापुर थाना क्षेत्र के गांव रजापुर नौगांवा का है। जहां बीती रात्रि हुई मानसूनी मूसलाधार बारिश के चलते ग्राम प्रधान कामिल की बैठक के पास की बस्ती में जल भराव हो गया और लोगो को घरो के दीवारे बैठने का खतरा सताने लगा। इतना ही नही लोगो को आने जाने में भी समस्या पैदा हुई और लोगो को भरे पानी से ही गुजरना पडा। जिसके चलते ग्रामीण इकट्ठा हुए और जल निकासी के लिये उक्त स्थान पर नाला बनवाये जाने की मांग की। ग्रामीणो का कहना है कि अगर समय रहते जल निकासी के लिये नाले का निर्माण नही कराया गया तो लोगो के घरो की दीवारे बैठ जायेंगी और भारी नुकसान होगा। मांग करने वालो में ग्राम प्रधान मौ शहजाद, शहजाद मलिक, मौ0 कामिल प्रधान, तस...