सहारनपुर, जून 24 -- मिर्जापुर। मानसूनी बारिश शुरू होते ही क्षेत्र में लोगो के सामने जल भराव की समस्या पैदा होने लगी है। ताजा मामला मिर्जापुर थाना क्षेत्र के गांव रजापुर नौगांवा का है। जहां बीती रात्रि हुई मानसूनी मूसलाधार बारिश के चलते ग्राम प्रधान कामिल की बैठक के पास की बस्ती में जल भराव हो गया और लोगो को घरो के दीवारे बैठने का खतरा सताने लगा। इतना ही नही लोगो को आने जाने में भी समस्या पैदा हुई और लोगो को भरे पानी से ही गुजरना पडा। जिसके चलते ग्रामीण इकट्ठा हुए और जल निकासी के लिये उक्त स्थान पर नाला बनवाये जाने की मांग की। ग्राम प्रधान मौ शहजाद, शहजाद मलिक, मौ कामिल प्रधान, तसव्वर अली, मौ उसमान, इरशाद अली, मौ शफीक, मुनव्वर अली, मौ शौक़ीन, तनवीर अहमद व मौ सनव्वर आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा...