भागलपुर, जून 21 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता मानसून के दिन से ही दिन-रात से गर्मी गायब हो गई तो दिन एवं रात का मौसम तकरीबन एक समान हो चला है। आसमान में बादल छाए हुए हैं तो बारिश के कारण हवा में नमी 90 प्रतिशत के पार चल रही है। ऐसे में गर्मी तो इस मौसम में पूरी तरह से गायब हो चुकी है, लेकिन बढ़ी उमस लोगों के पसीने निकाल दे रही है। शुक्रवार की अलसुबह से लेकर दिन में कभी हल्की बारिश तो कभी बूंदाबांदी पड़ी। लेकिन जब बारिश थमी रही तो उमस लोगों के पसीने छुड़ा रही थी। भारतीय मौसम विभाग के अनुमानों की माने तो अभी इसी तरह का मौसम 23 जून तक रहने का अनुमान है। इस दौरान हल्की बारिश या बूंदाबांदी कभी-कभार होती रहेगी। डेढ़ डिग्री उछला दिन का पारा बीते 24 घंटे के दौरान जहां दिन का पारा डेढ़ डिग्री सेल्सियस तक उछल गया तो वहीं रात का पारा 1.1 डिग्री सेल्सिय...