बाराबंकी, जून 29 -- बाराबंकी। उमस व गर्मी के बीच रविवार दोपहर शुरू हुई पहली झमाझम बारिश ने जहां लोगों को राहत दी, वहीं नगर निकायों के विकास के दावों की असलियत भी सामने ला दी। लखपेडाबाग-बड़ेल मार्ग हो या पल्हरी का जेब्रा पार्क, हर जगह अधूरे विकास कार्यों और निकासी व्यवस्था की बदहाली ने लोगों की मुसीबतें बढ़ा दीं। जिससे राहगीरों को परेशानी उठानी पड़ी। नगर पालिका और नगर पंचायतों द्वारा बरसात पूर्व नालों की सफाई और सड़क मरम्मत के बड़े-बड़े दावे किए गए थे, लेकिन हकीकत में कीचड़, जलभराव और उफनते नालों ने इन वादों की पोल खोल दी। कई इलाकों में जलभराव इतना अधिक था कि राहगीरों और वाहन चालकों को निकलना तक मुश्किल हो गया। लखपेड़ाबाग-बड़ेल मार्ग पर निर्माणाधीन नाले का निर्माण कार्य बारिश से पहले पूरा नहीं होने से इस मार्ग पर कीचड़ ही कीचड़ है। उधर लक्ष्मणपुरी कॉ...