खगडि़या, मई 6 -- मानसी सीओ मो आमिर हुसैन होंगे खगड़िया के प्रभारी सीओ मानसी सीओ मो आमिर हुसैन होंगे खगड़िया के प्रभारी सीओ राजस्व पदाधिकारी शंभू से वापस लिया गया सीओ का प्रभार राजस्व पदाधिकारी शंभू कुमार का कार्य राजस्व प्रशासन के बहुत अनुकूल नहीं खगड़िया, नगर संवाददाता अब सदर अंचलाधिकारी की जिम्मेवारी डीएम अमित कुमार पांडेय ने मानसी अंचल के सीओ मो. आमिर हुसैन को सौंपा है। बताया जा रहा है कि सदर सीओ ब्रजेश कुमार पाटिल के निलंबन के बाद गत दो मई को विभागीय निर्देश के आलोक में खगड़िया अंचल के राजस्व अधिकारी शंभू कुमार को दिया गया था, लेकिन डीएम ने अपने आदेश में संशोधन करते हुए मानसी सीओ को यह जिम्मेवारी सौंपी है। डीएम ने इस संबंध में आदेश जारी करते हुए कहा कि ऐसा प्रतीत होता है कि खगड़िया सदर अंचल में कार्य अत्यधिक है। वहीं सदर अंचल होने के कारण ...