खगडि़या, जून 13 -- खगड़िया। एक प्रतिनिधि मानसी रेलवे स्टेशन। समय: 3:45 बजे। जिले के मानसी रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक के पूर्वी फुटओवर ब्रिज के नल संख्या एक, दो, तीन व चार से पानी छह माह से नहंी निकल रहा है। भीषण गर्मी में रेलवे स्टेशन पर लगे नल हाथी का दंात साबित हो रहा है। नल से यात्रियों की प्यास नहंी बुझ रही है। गुरुवार को दो यात्री जब बोतल लेकर नल पर गए तो पानी नहंी निकलने खासा निराशा हुई। उन्होंने सभी चार नल की जांच की, लेकिन किसी से भी पानी नहीं टपका। बताया कि नया फुट ओवरब्रिज निर्माण को लेकर नल संख्या पांच, छह, सात व आठ को तोड़ दिया गया। वही पश्चिमी फुट ओवरब्रिज के पास लगे नल संख्या नौ, 10, 11 व 12 से पानी निकल रहा था। जिसे दुरुस्त देखा गया। जिससे पानी लेकर यात्री अपनी प्यास बुझा रहे थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटी...