खगडि़या, जून 21 -- खगड़िया। एक प्रतिनिधि जिले के मानसी के रामजानकी ठाकुरवाड़ी मंदिर के विवाह भवन में शुक्रवार को आयोजित नगरिक अभिनंदन में सांसद राजेश वर्मा ने कहा स्थानीय रेलवे रिटायर बांध के निकट स्टेडियम का निर्माण किया जाएगा। शनिवार को दिल्ली पहु़चने पर सबसे पहले रेल मंत्री ओर प्रधानमंत्री से मिलकर मानसी में अमर शहीद धन्ना- माधव स्मारक का शिफ्टिग कराने का काम करुंगा। रिटायर रेल बांध के पास खाली पड़ी जमीन पर एनओसी दिलवाकर खेल स्टेडियम का निर्माण करवाऊंगा। सांसद ने जोर देकर कहा की अगर इन सब कार्यों को नहीं करा पाऊंगा तो अगले चुनाव में आपके पास वोट नहीं मांगने आऊंगा। परिचर्चा के दौरान मानसी नगर पंचायत के मुख्य पार्षद प्रभा देवी एवं सामाजिक कार्यकर्ता सह मुख्य पार्षद प्रतिनिधि आयुष कुमार उर्फ गोलू सिंह ने सैंकड़ों जनताओं के सामने मानसी नगर पंच...