खगडि़या, जून 8 -- खगड़िया। हिन्दुस्तान संवाददाता जिले के मानसी के ऐतिहासिक रेलवे मैदान में 8 जून से शहीद प्रभु नारायण धन्ना-माधव मेमोरियल ऑल इंडिया फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया जाएगा। शहीद प्रभु नारायण धन्ना-माधव मेमोरियल ऑल इंडिया फुटबॉल टूर्नामेंट के संयोजक नलिन सिंह ने शनिवार को बताया कि यह ऐतिहासिक आयोजन होगा। उन्होंने बताया कि इस टूर्नामेंट में स्थानीय फुटबॉल प्रतिभाओं को प्रदर्शित करने और क्षेत्र में खेल को बढ़ावा देने का अवसर मिलेगा। मानसी में इस टनूरमेंट का आयोजन क्षेत्र के लिए एक गर्व का क्षण होगा। टूर्नामेंट 8 जून से शुरू होकर आगामी 15 जून तक चलेगा। सात दिवसीय टूर्नामेंट का उद्घाटन मैच सिल्लीगुड़ी व खगड़िया के बीच खेला जाएगा। जिसका खेल मंत्री सुरेन्द्र मेहता, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप जायसवाल, विशिष्ट अतिथि प्रदेश भाजपा उपाध्यक्...