खगडि़या, मई 15 -- खगड़िया। निज प्रतिनिधि पूर्व मध्य रेल के सोनपुर मंडल द्वारा यात्रियों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने एवं रेल राजस्व में वृद्धि सुनिश्चित करने के उद्देश्य से मंडल के विभिन्न रेलवे स्टेशनों पर नए व्यापारिक स्टॉलों की स्थापना की गई है। इन प्रयासों से न केवल यात्रियों की सुविधाओं में इजाफा होगा, बल्कि रेलवे की आय में भी उल्लेखनीय वृद्धि दर्ज की जाएगी। मंडल के न्यू बरौनी, मानसी एवं नवगछिया स्टेशनों पर नए मिल्क स्टॉल स्थापित किए गए हैं। इन स्टॉलों से यात्रियों को ताजे एवं गुणवत्तायुक्त दुग्ध उत्पाद उपलब्ध होंगे। इन स्टॉलों के माध्यम से रेल राजस्व में 15 लाख रुपए की वार्षिक वृद्धि अनुमानित है। वहीं बरौनी, हाजीपुर एवं नवगछिया स्टेशनों पर मल्टीपरपस स्टॉल (बहुउद्देश्यीय स्टॉल) की स्थापना की गई है। जहां यात्रियों को दैनिक उपयोग की व...