खगडि़या, अगस्त 12 -- खगड़िया । नगर संवाददाता एनएच 31 मानसी के निकट बाइक से दुर्घटनाग्रस्त होकर एक शिक्षिका गंभीर रूप से जख्मी हो गई। जख्मी शिक्षिका की पहचान कटिहार के रहने वाले जहिदा बानो के रूप में की गई है। बताया जा रहा है कि शिक्षिका बेगूसराय जिले के बखरी में पदस्थापित है। वह अपने स्कूल से भाई के साथ बाइक से वापस कटिहार जा रही थी। इसी दौरान मानसी के निकट दुर्घटनाग्रस्त हो गई और गंभीर रूप से जख्मी हो गई। उसे स्थानीय लोगों के सहयोग से इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उसका इलाज किया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...